Rhythm Chanana: Delhi Metro में उर्फी जावेद की तरह कपड़े पहनकर सफर करने वाली लड़की कौन है?
Apr 05, 2023, 22:33 PM IST
Who is Bikini Girl in Delhi Metro: कुछ दिन पहले एक लड़की Delhi Metro में उर्फी जावेद की तरह पेपर बिकिनी पहनकर सफर कर रही थी. जब लोगों ने उसे इस तरह के कपड़ों में देखा तो इसका विरोध किया वहीं किसी ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया फिर क्या था लोगों ने उस लोगों के चरित्र पर सवाल खड़े कर दिए. और कहा कि ये हमारे संस्कृति को खराब कर रही है. वहीं उस लड़की का कहना है कि ये मेरे निजी मामला है. किसी को कोई हक नहीं बनता कि मुझे इस मामले में कोई कुछ बोले. लेकिन ऐसे में सवाल है कि आखिर वह लड़की है कौन जिसने Delhi Metro में इस तरह के कपड़े पर सफर करने की हिम्मत की. देखें इस वीडियो में