कौन है दिलशाद हुसैन जिसके बने हुए मटके को पीएम मोदी ने किया जर्मनी को गिफ्ट!
Sep 10, 2023, 20:16 PM IST
G20 Summit: मुरादाबादी मटका बनाने वाले पद्मश्री अवार्ड विनर दिलशाद हुसैन इन दिनों सुर्खियों में हैं. दिलशाद हुसैन की मुलाकात पीएम मोदी से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान केंद्र में हुई थी. पीएम मोदी को दिलशाद का बनाया हुआ एक काला मटका काफी पसंद आ गया था. पीएम मोदी के कहने पर उनके अधिकारी ने दिलशाद से बात की और वह काला मटका भिजवाने को कहा. दिलशाद हुसैन इस बात को सुनकर काफी खुश हुए थे. पीएम मोदी ने उस मटके को अपने साथ जर्मनी लेकर गए और वहां तोहफे के रूप में इस मटके को भेंट किया. दिलशाद इस बात से काफी खूश हैं कि उनकी कलाकारी की तारीफ पीएम मोदी ने की और उनके बने हुए मटके जर्मनी के पास है. पीएम मोदी ने दिलशाद हुसैन को जी 20 शिखर सम्मेलन में भी बुलाया है.