ब्यूटी प्लस ब्रेन का नायाब नमूना है पोलिंग एजेंट ईशा अरोड़ा, खूबसूरती ने जीता वोटर्स का दिल!
Apr 19, 2024, 18:21 PM IST
Isha Arora: यूपी के सहारनपुर की पोलिंग एजेंट ईशा अरोड़ा कल से सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. ईशा अरोड़ा अपने काम की वजह से काफी सुर्खियों में रहती है. उनके मुताबिक अगर आपको कोई ड्यूटी मिलती है तो आपको उसको बेहद ईमानदारी से करना चाहिए. ईशा अरोड़ा समय की काफी पाबंद हैं. और हमेशा समय पर ड्यूटी पर पहुंच जाती है. ईशा अरोड़ा पेशे से एक बैंकर हैं, और चुनाव के वक्त उन्हें एक पोलिंग एजेंट के रूप में जिम्मेदारी दी गई है.