Judaism: कौन होते हैं यहूदी, और इनकी जड़े इस्लाम से कैसे जुड़ी हैं? जानें इस वीडियो में!
Who is Judaism: जब से इजराइल और फिलिस्तीन के बीच वॉर शुरू हुआ है, तबसे काफी लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर यहूदी कौन होते हैं और यह किस खुदा को मानते हैं? पूरी दुनिया में यहूदी केवल 0.2 फीसद हैं और ज्यादातर यहूदी इजराइल में ही बसते हैं. यहूदियों और मुसलमानों के बीच इजराइल को लेकर सदियों से विवाद होता आया है. आज की वीडियो में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर यहूदी कौन होते हैं और इनकी जड़ें इस्लाम से कैसे जुड़ती हैं.