जिस कॉलेज का काटा फीता, उसी में जाकर दी परीक्षा; कहानी विधायक कंचन तनवे की!
Who is Kanchan Tanvee: खंडवा के नीलकंठ स्नातकोत्तर कॉलेज को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस में अपग्रेड किया गया. रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने इंदौर में आयोजित मुख्य समारोह में मध्यप्रदेश के 55 कॉलेजों को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस में अपग्रेड किया गया. खंडवा में नीलकंठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय अब प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस की लिस्ट में शामिल हो गया है. खंडवा में विधायक कंचन तनवे, महापौर अमृता यादव और जिला पंचायत की अध्यक्ष पिंकी वानखेड़े ने फीता काटकर इस कॉलेज का शुभारंभ किया, फीता काटने के थोड़ी ही देर बाद खंडवा की विधायक कंचन तनवे इसी कॉलेज में परीक्षा देने पहुंची, विधायक कंचन तनवे डिस्टेंस एजुकेशन के तहत चित्रकूट विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ सोशल वर्क BSW की पढ़ाई कर रही है.