कौन हैं मुस्लिम महिला वैज्ञानिक निगार शाजी, जिनकी मेहनत से लांच हुआ इसरो का पहला सूर्य मिशन!
Sep 11, 2023, 13:56 PM IST
Who is Nigar Shaji: इसरो का पहला सूर्य मिशन आदित्य L1 पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मिशन में कई वैज्ञानिकों के दिन-रात की मेहनत लगी है. इस मिशन को डायरेक्ट करने वाली एक मुस्लिम महिला है. उस महिला का नाम निगार शाजी है. शाजी पिछले 35 सालों से इसरो से जुड़ी हैं. उन्होंने साल 1987 से इसरो में काम करना शुरू किया. निगार चेन्नई से 55 किलोमीटर दूर मौजूद तेन्काशी की रहने वाली हैं.