LSG vs RCB: कौन है लखनऊ का ये नया खिलाड़ी नवीन-उल-हक, जिसने मैदान में लिया था विराट से पंगा!
May 02, 2023, 13:14 PM IST
Who is Naveen ul Haq: अफगानिस्तान के 23 साल के खिलाड़ी नवीन-उल-हक (Naveen Ul Haq) इस IPL में डेब्यू करने वाले 7वें अफगानी खिलाड़ी हैं. उन्होंने इसी आईपीएल (IPL) से अपना डेब्यू किया है. वह अफगानिस्तान की तरफ से वनडे और टी-20 मैच खेलते हैं. उन्होंने अपना डेब्यू साल 2016 में किया था. कल से नवीन-उल-हक चर्चा में आ गए हैं, जब उन्होंने विराट कोहली से बहस किया है.