Poonam: हाइट की वजह से झांसी की Landmark बनी पूनम, ग्रेट खली से सिर्फ 1 इंच कम!

Dec 28, 2023, 15:52 PM IST

Poonam Chaturvedi Height: यूपी में बास्केटबॉल खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी की चर्चा हर घर में हो रही है. और उसकी वजह है पूनम चतुर्वेदी की हाइट. 7 फीट की पूनम चतुर्वेदी अपने भाई के घर झांसी आई हुई है, जिसे देखने दूर-दूर से लोग आ रहे है. पूनम चतुर्वेदी मूल रूप से यूपी के कानपुर की रहने वाली हैं. 28 साल की पूनम की हाइट जहां लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वहीं कई बार पूनम को अपनी हाइट की वजह से परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. खासकर के जब वह किसी बस या ट्रेन में सफर करती है. झांसी के तमाम लोग पूनम के साथ तस्वीरें लेने के लिए बेताब नजर आ रहे है. पूनम चतुर्वेदी एक प्रोफेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी है वहीं उनके भाई देवेश चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश पुलिस में हैं और झांसी में ही तैनात हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link