Haj House: कौन हैं 50 करोड़ में बने `हज हाउस` के इतने बुरे हाल का जिम्मेदार?
Jan 13, 2023, 20:49 PM IST
Haj House in ghaziabad: गाजियाबाद में 50 करोड़ की लागत से हज हाउज बनाया गया था, जिसकी हालत अब बहुत बूरी हो गई है. इस पर अब कार्रवाई हो रही है. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसका जिम्मेदार कौन है? देखें पूरे रिपोर्ट इस खबर में