Firozabad Fire: फ़िरोज़ाबाद के अग्निकांड में 6 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?
Nov 30, 2022, 18:55 PM IST
Firozabad Fire News: उत्तरप्रदेश के फ़िरोज़ाबाद में इनवर्टर फैक्टरी में लगी आग से दंपत्ति समेत छह की मौत हो गई, वहां मौजूद लोगों ने दमकलकर्मी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दमकल की गाड़ी तो आई लेकिन उसमें पानी ही नहीं था अगर वक्त पर मकान पर पानी जाता तो उन लोगों की जान बच जाती लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आग लगने के काफी देर बाद दमकल की गाड़ी आई, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. उन तमाम लोगों में 3 महीने की एक बच्ची भी थी, जो इस आग की चपेट में आ गई. इस ख़बर को सुनने के बाद सभी के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. इस ख़बर को ज़ी मीडिया के संवाददाता प्रमेंद्र कुमार ने कवर किया है.