Richard Mckinney: मुसलमानों से नफरत करने वाले शख्स ने क्यों अपनाया इस्लाम धर्म!

मो0 अल्ताफ अली Sep 16, 2022, 00:01 AM IST

Story of Richard Mckinney: कहानी है अमेरिका के रिचर्ड मैकिनी की जो कुछ वक्त से एक डॉक्युमेंट्री ("The Secret Life of Muslims") की वजह से काफी सुर्खियों में हैं. 25 साल तक यूएस मरीन फोर्स में सेवा देने के दौरान रिचर्ड मैकिनी कई खाड़ी देशों का दौरा करते हैं. जहां मैकिनी को मुसलमानों का घातक रूप देखने को मिला. इसके बाद भी जब मैकिनी वापस अपने घऱ लौटते हैं तो उनकी नफरत खत्म नहीं होती. एक वक्त ऐसा भी आता है कि जब मैकिनी को किसी दुकान पर हिजाब वाली महिला दिख जाती तो वह अपना रास्ता बदल लेता था. वक्त के साथ साथ मैकिनी का नफरत बढ़ता गया और फिर मैकिनी की पत्नी ने भी उसका साथ छोड़ दिया. मैकिनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह इंडियाना के मुन्सी शहर में रहते थे. तब उन्हें मजबूरन मुस्लिम लोगों को देखना पड़ता था. मैकिनी सोचता था कि यह उनका देश है और यह उनका शहर है. फिर यहां मुस्लिम लोग क्यों जमा हो रहे हैं. बस यही सोच ने मैकिनी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि अब मुसलमानों को सबक सिखाना ही पड़ेगा. इसके बाद ही मैकिनी ने इस्लामिक सेंटर मस्जिद में बलास्ट करने का मन बनाया और शुक्रवार का दिन चुना क्योंकि उसे पता था कि शुक्रवार के दिन मस्जिद के बाहर मस्लिम लोगों की संख्या ज्यादा होती है....

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link