Kharge vs Tharoor: शशि थरूर या मल्लिकार्जुन खड़गे कौन है ज्यादा अमीर?
Congress President Election: 24 साल के बाद कांग्रेस को गैर-गांधी अध्यक्ष मिल गया है. कांग्रेस के सीनियर लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे ने 7,897 वोट हासिल करते हुए बड़ी जीत दर्ज कि, जबकि शशि थरूर को 1,072 वोट मिले. भले ही खड़गे को भारी मतों से जीत मिली हो,लेकिन जब बात फाइनेंस की आती है तो यहां खड़गे नहीं बल्कि शशि थरुर बाजी मारते हुए दिखते हैं. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान खड़गे ने अपनी संपत्ति को लेकर जो हलफनामा दाखिल किया था. इस एफिडेविड के मुताबिक खड़गे का कुल एसेट 15.77 करोड़ रुपए है. इस हलफनामें के मुताबिक उनके उपर 31 लाख 22,000 रुपये की लायबिलिटीज भी दिखाई गई है. वहीं कैश की बात करें तो एफिडेविट के मुताबिक उनके पास 6.50 लाख रुपए का कैश दिखाया गया है जिसमें 2.5 लाख रुपए का कैश उनकी पत्नी के नाम पर है. लेकिन 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे के मुताबिक शशि थरूर के पास 35 करोड़ का एसेट है.देश के 12 बैंकों में खाते हैं और इन खातों में है 5 करोड़ से ज्यादा की रकम है..शशि थरुर केवल पैसो में ही नहीं बल्कि निवेश के मामले में स्मार्ट इन्वेस्टर हैं. उनके हलफनामें के मुताबिक उन्होंने शेयर, बॉन्ड्स औऱ डिबेंचर्स के जरिए 15 करोड़ से ज्यादा का रकम निवेश किया हुआ है. इनमें एक्सिस. टाटा, एचडीएफसी, फ्रैंकलिन समेत 28 कंपनियां शामिल हैं.