Rishi Sunak: ब्रिटेन के PM उम्मीदवार ऋषि सुनक ने लंदन में की `गौ पूजा`!
Aug 26, 2022, 17:53 PM IST
Rishi Sunak Perform 'Gau Pooja' In London: ब्रिटेन के PM उम्मीदवार ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का गौ प्रेम किसी से छुपा नहीं है वह चाहे भारत में रहे या कहीं और वह गाय की पूजा करना नहीं भूलते इसी क्रम में वह अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ लंदन में 'गौ पूजा',कर रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं, देखें वीडियो