Video: कौन हैं शताक्षी सिंह, जो बनी है यूपी की एक दिन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी?
Shatakshi Singh: यूपी के अमेठी में मिशन शक्ति अभियान को लेकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. महिला सशक्तिकरण, महिला स्वावलंबन और महिला आत्मनिर्भर अभियान को लेकर महिलाओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न पहल की जा रही है. इसी क्रम में आज मिशन शक्ति अभियान के तहत एक छात्रा को अमेठी का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया. छात्रा शताक्षी सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पदभार संभालने के बाद आम जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निवारण करती नजर आई. इसके साथ ही शताक्षी सिंह ने इस पहल को लेकर सरकार का शुक्रिया भी किया है.