Shivaleeka Oberoi को देख लोगों ने कहा `खुदा हाफिज़` नहीं `आदाब अर्ज़` है तेरी `खूबसूरती!
Sep 09, 2022, 20:43 PM IST
Shivaleeka Oberoi Hot Video: खुदा हाफिज़ की हिरोईन Shivaleeka Oberoi किसी पहचान की मोहताज नहीं है. लाखों लोग उनकी खूबसूरती के कायल है, फिल्मों के अलावा Shivaleeka Oberoi सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के लिए वीडियो और फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. ऐसा ही एक वीडियो Shivaleeka Oberoi ने पोस्ट किया है जिसमें वह काफी ज्यादा हॉट लग रही है, कई फैंस ने उनके इस पोस्ट पर कमेट्स भी किया है. आप Shivaleeka Oberoi के इस पोस्ट पर क्या कहना चाहते हैं कमेंट्स करके जरूर बताएं.