Siddaramaiah: कौन हैं कांग्रेस नेता सिद्धारामैया, जिन्होंने बदल दी कर्नाटक की शक्ल-ओ-सूरत!
May 14, 2023, 09:05 AM IST
Who is Siddaramaiah: कर्नाटक की राजधानी बैंगलूरु को आईटी और बॉयोटेक्नालॉजी का गढ़ बनाने वाले कांग्रेस नेता सिद्धारामैया ने कैसे राजनीति में अपना शुरुआत की और कैसे पिछले 40 सालों से राजनीति एक एक्टिव पारी खेल रहे हैं, जानें सिद्धारामैया कौन है और क्या है उनका राजनीतिक ग्राफ.