Video: खिलाड़ी कुमार और टाइगर श्राफ में कौन है बेहतर डांसर, वीडियो देखें फिर बताएं!
Feb 02, 2023, 12:07 PM IST
Main Khiladi Tu Anari Songs: जब से फिल्म सेल्फी का गाना 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' रिलीज हुआ है, लोगों में उसका एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है, लोग उसपर रील्स भी बना रहे हैं, लेकिन एक रील्स खुद खिलाड़ी कुमार की वायरल हो रही है, जिसमें वह और टाइगर श्राफ नजर आ रहे हैं और अपने ही गाने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' पर डांस कर रहे हैं..देखें वीडियो