Rishi Sunak: कौन हैं ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक?

अतीक़ा नूर Oct 24, 2022, 21:06 PM IST

Who is Rishi Sunak: ब्रिटेन में जारी सियासी दांवपेंच के बाद ऋषि सुनक(Rishi Sunak) आखिरकार पीएम बन गए. आज दिन भर की अटकलों या यूं कहा जाए कि लगभग बोरिस जॉनसन के नाम वापस लेने के बाद ऋषि का पीएम बनना तय हो गया था. वहीं ऐन वक़्त पर पेनी मॉर्डेंट ने भी अपना नाम वापस ले लिया फिर क्या था ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम बन गए लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऋषि सुनक (Rishi Sunak) कौन हैं? हिंदुस्तान में उनके पीएम बनने की चर्चा सबसे ज्यादा क्यों है? ऋषि सुनक भारतीय मूल के ब्रिटेन के बड़े राजनेता हैं. ब्रिटेन में कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता है. सुनक की गिनती ​ब्रिटेन के बड़े राजनेताओं में शामिल है. फरवरी 2020 में सुनक ने वित्तमंत्री का ओहदा संभाला. और उससे पहले सुनक ने ट्रेजरी के चीफ़ सेक्रेटरी के तौर पर भी काम किया. 12 मई 1980 को ब्रिटेन में पैदा हुए उनके दादा-दादी पंजाब के रहने वाले थे. फिर 1960 में उनका परिवार मश्रिक़ी अफ्रीक़ा में बस गया.कुछ दिन रहने के बाद फिर मश्रिक़ी अफ्रीक़ा से परिवार ब्रिटेन पहुंचा. ऋषि की शुरुआती पढ़ाई विनचेस्टर कॉलेज से हुई फिर हायर एजुकेशन उनकी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मुकम्मल हुई. वहीं स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से उन्होंने एमबीए किया, एमबीए के बाद उन्होंने नौकरी की लेकिन नौकरी में उनका मन नहीं लगा, और 2009 में नौकरी छोड़ बिजनेस शुरू किया 2015 में कैटामारन वेंचर्स यूके लि से इस्तीफ़ा दे दिया फिर इनका सियासी सफर शुरू हो गया.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link