Next PM Of Britain: ब्रिटेन का अगला PM कौन?
Oct 22, 2022, 15:27 PM IST
ब्रिटेन के पॉलिटिकल पंडित कई दिनों से जो बात कह रहे थे. आख़िरकार वही हुआ. ब्रिटेन में आए माली बोहरान के बोझ ने, वहां के सियासी हालात को गर्मा दिया है. इस मामले का असर सियासत पर इतना ज़्यादा पड़ा कि लिज़ ट्रस को महज़ 44 दिनों में पार्टी के दबाव के सबब इस्तीफा देना पड़ा. तो अब सवाल ये उठता है कि, लिज़ ट्रस के बाद कंजर्वेटिव पार्टी के संसदीय दल का नया लीडर कौन बनेगा? क्योकि पूर्व वित्त मंत्री क्वासी वारटेंग और जेरेमी हंट, दोनों ही नए पार्टी लीडर की रेस से खुद को बाहर बता चुके हैं. लिहाज़ा अब सबसे मज़बूत दावा भारतीय मूल के ऋषि सुनक का माना जा रहा है. लेकिन क्या ऋषि सुनक दोबारा इस रेस में शामिल होंगे?