फीफा वर्ल्ड कप 2022 का असली हक़दार कौन है?
FIFA World Cup 2022 Final: पूरी दुनिया जिस रविवार का इंतेजार कई दिनों से कर रही थी वह आज खत्म होने वाला है, जी हां मैं बात कर रहा हूं आज के रात की, जब फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा, आपको बता दें कि ये फाइनल डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस और मेसी की टीम अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा, दोनों टीम एक दूसरे को टक्कर देने के लिए बिल्कुल तैयार है, अगर हिस्ट्री की बात की जाए तो दोनों टीमों ने इस खिताब को दो-दो बार अपने नाम कर चुकी हैं, जहां एक ओर अर्जेंटीना पिछले 36 सालों से इस ट्राफी के इंतेजार में है, पिछली बार साल 1986 मेंडिएगो माराडोना की कप्तानी में अर्जेंटीना ने फीफा को अपने नाम किया था वहीं फ्रांस ने साल 2018 में दूबारा इसे अपनी झोली में डाल चुका है अगर आज फ्रांस इस मैच को जीत जाती है तो वह दूबारा इस कप पर अपना हक जमा लेगी...