Urfi Javed Dress: उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देख लोगों ने कहा Half-Cat woman!
Aug 17, 2022, 12:34 PM IST
Urfi Javed Black Dress: उर्फी जावेद का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में सबसे पहला ख्याल उनके कपड़ो को लेकर ही आती है, क्योंकि उर्फी जावेद अपने कामों से ज्यादा अपने कपड़ो को लेकर चर्चा में रहती हैं, इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए इस बार उर्फी ने ऐसा कपड़ा पहना है जिसको देख लोगों की आखें फटी की फटी रह गई, कुछ लोगों ने उन्हें Half-Cat woman तक कह डाला तो किसी ने उनके इस ड्रेस की तारीफ भी की है. सोशल मीडिया में उर्फी के लाखों फैंस हैं बात अगर इंस्टाग्राम की करें तो इंस्टाग्राम पर उर्फी के 3.4M followers हैं जो बड़ी बेसब्री से उनके पोस्ट का इंतेजार करते रहते हैं.