IIT JEE Topper: कौन हैं IIT JEE में AIR 1 रैंक पाने वाले Vavilala Chidvilas Reddy, Future में क्या करना चाहते हैं Vavilala
Jun 19, 2023, 16:24 PM IST
IIT JEE Topper: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार हैदराबाद आईआईटी जोन के Vavilala Chidvilas Reddy ने एग्जाम में टॉप किया है.आपको बता दें वाविलाला ने 360 अंकों में से कुल 341 स्कोर कर ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. रेड्डी तेलंगाना के नागरकर्नूल जिले के रहने वाले हैं और उनके माता-पिता सरकारी टीचर हैं.