Who is Yahya Sinwar: इजराइल से `इस्माइल हानिया` की मौत का बदला लेगा `यहिया सिनवार`!
Who is Yahya Sinwar: हमास लीडर इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh) की मौत के बाद यहिया सिनवार (Yahya Sinwar) को हमास का नया चीफ बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने कहा है कि इस्लामिक मुवमेंट हमास ने कमांडर यहिया सिनवार को तहरीक के चीफ के तौर पर चुने जाने का ऐलान किया है. यहिया इस्माइल हानिया की जगह लेंगे. देखें वीडियो