कौन थी भारत की पहली महिला जासूस नीरा आर्या? जिसने देश के लिए मार दिया अपने ही पति को

Tue, 26 Jul 2022-1:55 am,

Who was India's first female spy Neera Arya? who killed her own husband for the country लोगों को हमेशा से जासूसों की कहानी अपनी ओर खींचती है. रहस्य और रोमांस से जुड़ी कहानी सुनना हम सभी को बचपन से पसंद होता है. ऐसी ही एक कहानी है उस महिला की जिसे भारत की पहली महिला जासूस कहा जाता है. जिसने आज ही के दिन इस दुनिया को अलविदा कहा था.जी हां मैं बात कर रहा हूं नीरा आर्या की. नीरा आर्या का जन्म यूपी के बागपत में एक बेहद अमीर परिवार में हुआ था. उनके पिता एक बहुत बड़े व्यापारी थे. जब नीरा बड़ी हुई तो पढाई के लिए उनके पिता ने उन्हें कोलकत्ता भेज दिया. पढ़ाई के दौरान उन्होंने एक नाम सुना "सुभाष चंद्र बोस" जी हां "नेता जी सुभाष चंद्र बोस" उस वक्त देश को आजाद कराने में काफी सक्रिय थे.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link