Video: कौन थे रामानुजन? जिससे हार गया था दुनिया का सबसे बड़ा गणितज्ञ
Apr 26, 2022, 12:35 PM IST
रामानुजन एक ऐसा नाम जिसको सुनते ही आपके दिमाग में गणित घुमने लगता है. 13 साल की उम्र में कॉलेज के बच्चों के तमाम सवालों के जवाब आसानी से हल कर देते थें. लेकिन रामानुजन शुरू से काबिल नहीं थे. वह एक बार फाइन आर्ट्स के विषयों में फेल हो गए थे. लेकिन जब उन्होंने गणित में रूचि लेना शुरू किया तो पूरी दूनिया उनकी कायल हो गई .लेकिन महज 33 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया से अलविदा कह दिया.