Army Chief of Pakistan: कौन बनेगा पाकिस्तान का फौजी सरबराह ?
Aug 23, 2022, 14:07 PM IST
Army Chief of Pakistan: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इन दिनों नए फौजी सरबराह की तकर्रुरी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, क्योकि मौजूदा फौजी सरबराह क़मर जावेद बाजवा की मुद्दतेकार इस साल नवंबर में ख़त्म हो रही है. ऐसे में पाकिस्तान की नई सरकार ने नए फौजी सरबराह की तैनाती के लिए माकूल अफ़सर की तलाश शुरू कर दी है. पाकिस्तान के वज़ीरे आज़म शाहबाज शरीफ़ के पास फौज के जिन आला अफसरान के नामों की फहरिस्त भेजी जानी है. देखें वीडियो