पापा किसके हैं? इस बात को लेकर लड़की और तोते में हुई जूबानी जंग, वीडियो हुआ वायरल!
Mar 06, 2023, 18:23 PM IST
Parrot Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची अपने पालतू तोते से बहस कर रही है, जबाव में वह तोता भी उस बच्ची से बहस करता है, दोनों की लड़ाई इस बात को लेकर हो रही है कि पापा किसके है, अब आप ये सोचकर हैरान होंगे कि लेकिन पापा को लेकर पक्षी और इंसान के बच्चे में लड़ाई पहली बार देखन को मिली है. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रही है, और लोग इसे अपने दोस्तों में जमकर शेयर भी कर रहे हैं. देखें वीडियो