आज का इतिहास: देश-दुनिया के लिए क्यों खास है आज का दिन, जानें इस वीडियो में!
Feb 21, 2023, 10:42 AM IST
History of 21 february: आज 21 फरवरी है और आज ही के दिन साल 1948 में स्वतंत्र भारत के संविधान का मसौदा देश के राष्ट्रपति को पेश किया गया था, इसके अलावा आज के दिन साल 1999 में यूनेस्को ने अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (International Mother tongue Day) के रूप में मनाने का ऐलान किया था. साल 2004 में सानिया मिर्जा (Sania Mirza) WTA खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थी. तो 21 फरवरी को और देश-दुनिया में क्या हुआ था जानने के लिए देखें वीडियो