History of 29 January: देश और दुनिया के लिए क्यों खास है 29 जनवरी, जानें इस वीडियो में!
Sun, 29 Jan 2023-6:35 am,
History of 28 January in hindi: आज 29 जनवरी 2023 है, आज ही के दिन साल 1780 में जेम्स अगस्टस ने भारत का पहला अखबार हिकी' बंगाल गजट अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित किया था, इसके अलावा साल 1916 में आज ही के दिन प्रथम विश्व युद्ध में जर्मनी ने फ्रांस पर पहली बार हमला किया, वहीं बात करें आज जन्म लेने वाले प्रसिद्ध व्यक्तियों की तो सबसे पहला नाम आता है, मशहूर पत्रकार स्वर्गीय गौरी लंकेश जी का जो आज ही के दिन साल 1962 में पैदा हुई थी, उनके अलावा निशानेबाजी में ओलंपिक पदक विजेता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर का जन्म भी आज ही के दिन साल 1970 में हुआ था, इसी तरह से इस वीडियो में जानें आज का इतिहास...