भारत की गाड़ियों में होती है 7 रंगों की नंबर प्लेट, क्यों?
यासमीन Sep 22, 2022, 17:19 PM IST 7 Color Number Plates are Used in Indian Vehicles: दोस्तों आपने सफ़र के दौरान या फिर घर के आसपास मार्केट में गाड़ियों की सफ़ेद और पीले रंग की नंबर प्लेट तो ज़रूर देखी होंगी. लेकिन क्या आपने इन दो कलर के अलावा किसी और कलर की नंबर प्लेट देखी है. अगर हां तो आप इसके पीछे की वजह ज़रूर जानना चाहेंगे. अगर नहीं भी देखी तो मैं यासमीन आपके उन तमाम सवालों के जवाब देने के लिए लेकर हाज़िर हूं ये वीडियो.