Mother`s Day Special: आखिर क्यों पूरा हरदा उषा गोयल को कहता है मम्मी, जानें इस वीडियो में!
May 15, 2023, 10:21 AM IST
Who is Usha Goyal: हरदा की रहने वाली उषा गोयल (Usha Goyal) को आज पूरा शहर मम्मी के नाम से जानता है. 20 साल से सामाजिक तौर पर काम कर रही मम्मी के नाम से जानता है. अपने हाथों से कपड़े बनाकर जिला हॉस्पिटल में नवजात बच्चों को प्रदान करती है. सामजिक क्षेत्र में अच्छे कार्य के लिए कई अवार्ड एवं सम्मान मिल चुका हैं. लोग उषा गोयल से मोटिबेट होकर अब समाजसेवा में उनका हाथ बटा रहे हैं. देखें वीडियो