Boycotting Bollywood: बॉलीवुड फिल्मों की इज्जत अब इन फिल्मों के हाथ!
Sep 04, 2022, 16:44 PM IST
Why are people boycotting Bollywood: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों के तारे गर्दिश में हैं. बॉक्स ऑफिस पर कुछ वक़्त से बहुत बुरा हाल देखने को मिल रहा है. इसकी एक वजह बायकॉट ट्रेंड बताया जा रहा है. बॉलीवुड बायकॉट के सामने एक से एक बड़ी फिल्मों ने अपने घुटने टेक दिए. इसका सबसे बड़ा Example हाल ही में रिलीज़ हुई आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को ही देख लीजिए. जिसकी कमाई से तो आप बाखूबी वाकिफ होंगे. आमिर खान की इस फिल्म को बनाने में जितनी मेहनत लगी उससे कई गुना बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करती नज़र आई. ग़ौरतलब है कि इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर ताबड़कोड़ कमाई कर धमाल मचा दिया. बायकॉट बॉलीवुड ने सिर्फ इसी फिल्म की मेहनत पर पानी नहीं फेरा बल्कि ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग वाले विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर को भी ढेर होता देखा गया. बॉलीवुड पर मंडराए ख़तरे के बीच अब बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से भी ज़्यादा का दाव लगा हुआ है. डर के साएं में बॉक्स ऑफिस पर अब बड़े बजट की कुछ फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं. जिसपर सबकी बची कुची उम्मीदे टीकी हुई हैं. जिसमें सबसे पहले है Brahmastra आलिया और रणबीर के बीच प्यार की शुरुआत करने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होने जा रही है. बता दें कि ये फिल्म 2014 में पहली बार उनाउंस की गई थी. फिल्म ने उनाउंसमेंट से लेकर पैकअप तक का 8 साल सफर तय किया है. जी हां, इस फिल्म को बनने में 8 साल से भी ज्यादा का वक्त लगा है. बात करें अगर इसके बजट की तो ये 400 करोड़ में बनकर तैयार हुई है. दूसरी फिल्म है पोन्नियिन सेल्वन. तमिल की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' इस महीने के आखिर यानी 30 सितंबर के दिन रिलीज़ होने जा रही है. यह एक ऐतिहासिक मूवी है. इस फिल्म को तमिल सिनेमा का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा गया है. इस फिल्म को लेकर सिर्फ तमिल इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि इंडिया सिनेमा में भी ज़बरदस्त क्रेज़ देखा जा रहा है. इसमें विक्रम, कार्थी, ऐश्वर्या राय, त्रिशा और जयम रवि जैसे तमाम सुपर स्टार्स हैं. इस फिल्म का बजट 500 करोड़ से भी ज़्यादा का बताया जा रहा है. तीसरी फिल्म है विक्रम वेधा. ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की ज़बरदस्त जोड़ी वाली फिल्म 'विक्रम वेधा' भी 30 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. इस फिल्म का बजट 175 करोड़ है. ये फिल्म तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' का ही रीमेक है. तो ये 3 बड़े बजट वाली फिल्म मेकर्स की कई उम्मीदों लेकर रिलीज़ होने को तैयार हैं . अब देखना ये होगा ये फिल्में उम्मीदों पर खरी उतरेंगी या नहीं