अरशद ने क्यों किया अपनी ही मां और 4 बहनों का कत्ल, खुद वीडियो जारी करके बताई वजह!
Arshad Mass Murder in Lucknow: यूपी के आगरा जिले के कुबेरपुर का रहने वाला अरशद ने अपनी ही मां और चार बहनों का कत्ल कर दिया है. इस कत्ल के बाद उसने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वह कत्ल की वजह बता रहा है. अरशद ने कहा कि "इलाके के लोग उसकी मां और बहनों को काफी परेशान करते थे, इसलिए मैंने ही अपने परिवार को खत्म करने का फैसला कर लिया और अपनी मां और बहनों को आगरा से लखनऊ लाकर एक होटल में उन्हें मौत के घाट उतार दिया. देखें वीडियो