World Cup 2023: आखिर क्यों वर्ल्ड कप जीतने के बाद धोनी ने किया था अपने घने बालों का त्याग, हरभजन ने बताई थी असली वजह!
World Cup 2023: साल 2011 का वर्ल्ड कप किसी भी भारतीये क्रिकेट प्रेमी के लिए सपने से कम नहीं था. 28 साल बाद भारत के हाथ दूसरा विश्व कप आया था. और इसका श्रेय झारखंड के एक आम से दिखने वाले लड़के के नाम जाता है. जिसका नाम महेंद्र सिंह धोनी है. साल 1983 में भारत को पहला विश्व कप कपिल देव की कप्तानी में मिला था. और अब ये दूसरा मौका था, जब भारत अपना सिर उठाकर दुनिया के सामने खुद को विश्व विजेता घोषित कर चुका था.भारत ने श्रीलंका को फाइनल मुकाबला में 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया. इस जीत के हीरो महेंद्र सिंह धोनी ने टीम को छक्का मारकर जिताया. लेकिन पूरी क्रिकेट प्रेमी को उस वक्त झटका लगा जब वर्ल्ड कप तो धोनी के हाथ में था मगर सिर पर बाल नहीं. लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि धोनी ने अपने घने बालों का त्याग क्यों कर दिया है. तो आईये इस वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले ये जान लें कि साल 2011 में धोनी ने क्यों अपने बाल कटवा दिए थे.