Saddam Hussein: सद्दाम हुसैन ने क्यों लिखवाया था अपने ही खून से 605 पन्नों का क़ुरान!
Saddam Hussein: सद्दाम हुसैन, एक ऐसा नाम जिसने अमेरिका की नाक में दम कर दिया था. वो कुछ लोगों के लिए मसीहा, तो कुछ लोगों के लिए तानाशाह नेता था. लेकिन हम इस मुद्दे को छोड़कर सद्दाम हुसैन से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी बताने जा रहे हैं. सद्दाम हुसैन ने एक कैलीग्राफर को बुलाकर अजीब फ़रमाइश कर डाली थी. वो फ़रमाइश यह थी कि वो चाहते थे कि एक ऐसा क़ुरान लिखा जाए, जिसमें स्याही की जगह पर उनके ख़ून का इस्तेमाल किया जाए और आपको जानकर हैरानी होगी कि इस काम के लिए सद्दाम हुसैन ने करीब 2 साल तक अपना ख़ून दिया. इसके लिए वो तक़रीबन हर हफ़्ते एक नर्स के पास जाकर अपना हाथ पेश करते थे, वो नर्स उनके हाथ से ख़ून निकाला करती थी. मिडिया में छपी एक ख़बर के मुताबिक इस काम पर होने वाली लागत के साथ-साथ कई अन्य जानकारियां भी छुपी हुई है, लेकिन दावों के मुताबिक इस क़ुरान के 605 पेज़ लिखने के लिए सद्दाम हुसैन ने तक़रीबन 24 लीटर ख़ून दिया था..