नेपाल के रास्ते ही क्यों भारत आई सीमा हैदर; संदेह पैदा कर देगा उसका बयान
Jul 18, 2023, 11:21 AM IST
अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आने वाली सीमा हैदर दुबई और नेपाल के रास्ते भारत आई थी. लोग सवाल उठा रहे थे कि वह दुबई और नेपाल क्यों गई थी. क्या वह कोई जासूस है. इस बात पर सीमा ने कहा है कि उसने दुबई और वाया नेपाल टिकट लिया था. इसलिए इन दोनों देश में उसे जाना पड़ा.. फिर नेपाल से वह बस से भारत आई. नेपाल से भारत आने का फैसला भी इसलिए लिया था कि क्योंकि वह हिंदू महिला की गेटअप वाली महिलाओं को सिक्यूरिटी चेकअप के लिए ज्यादा रोक-टोक नहीं की जाती है. लेकिन सवाल उठाता है कि ये बात सीमा हैदर को पहले से किसने बताई.