आखिर क्यों जाना पड़ा था स्टैंडअप कॉमेडियन मुन्नवर फ़ारूकी को जेल ?
Jun 21, 2022, 14:12 PM IST
Why did standup comedian Munnavar Farooqui go to jail? साल 2021 की पहली तारीख यानि 1 जनवरी.जब पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही थी तब लाखों लोगों को अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले एक गुजराती कॉमेडियन को जेल भेजा जा रहा था.जी हां मैं बात कर रहा हूँ स्टैंडअप कॉमेडियन मुन्नवर फ़ारूकी की. साल 2021 खत्म हो गया और साल 2022 आ गया लेकिन एक बार फिर से मुन्नवर फ़ारूकी को लॉक अप के पीछे भेजा गया, लेकिन यह साल 2021 वाला लॉक अप नहीं था बल्कि कंगना रनौट द्वारा होस्ट किया गया एक रिएलिटी शो जिसका नाम "लॉक अप" था. अब आप रिएलिटी शो से तो अच्छी तरह वाकिफ है जैसे बिग बॉस जहां लोग कुछ वक्त के लिए शो में आते है और फिर धीरे धीरे शो से बाहर होते जाते है और जो लास्ट तक बच जाता है वह उस शो का विजेता होता है. जब से मुन्नवर फ़ारूकी शो में गए थे तब से इस बात का अनुमान लगाया जा रहा था कि वह इस शो को जीत सकते हैं और ऐसा ही हुआ.