Why Graduate Chai Wali Crying: `बिहार में लड़कियों की औकात बस चूल्हे चौके तक ही सीमित` ऐसा क्यों कह रही ग्रेजुएट चाय वाली!
Nov 15, 2022, 19:54 PM IST
Patna Graduate Chai Wali: बिहार की राजधानी पटना में कुछ दिन पहले ग्रेजुएट चाय वाली काफी फेमस हुई थी. लोगों ने सोशल मीडिया पर उसे काफी पसंद भी किया था. ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता ने पटना के वीमेंस कॉलेज के पास अपनी छोटी सी टी-स्टॉल 'ग्रेजुएट चाय वाली' के नाम से लगाया था, लेकिन अब प्रियंका का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे फूट-फूटकर रो रही हैं और बिहार में लड़कियों के हालातों के बारे में बता रही हैं. प्रियंका ने कहा कि उन्हें लगा वह बिहार के लिए कुछ अलग कर रही हैं, लेकिन वह भूल गई थी कि वे एक लड़की हैं. बिहार में लड़कियों की औकात बस चूल्हे चौके तक ही सीमित होती है. देखें वीडियो