Narsinghgarh: जज साहब को क्यों लगाना पड़ा रात के 3 बजे सड़क पर झाड़ू?
Narsinghgarh Judge Kapil Dev: आम जनता के साथ-साथ अब अधिकारी क्लास के लोग भी नगर निगम के कर्मचारियों से काफी परेशान हो चुके हैं. इसका ताजा उदाहरण मध्यप्रदेश के नरसिंहगढ़ से सामने आया है, जहां एक जज जिनका नाम कपिल देव है, वह अपने घर के बाहर रात के अंधेरे में झाड़ू लगाते नजर आए. आरोप है कि जज साहब ने कई बार नगर निगम के कर्मियों से साफ सफाई को लेकर गुजारिश की, लेकिन उनकी किसी ने भी नहीं सुनी, इस बात से परेशान होकर जज साहब खुद झाड़ू लेकर सफाई में लग गए. देखें वीडियो