Video: महिला को-एक्टर के साथ जा रहा था अभिनेता, रास्ते में पत्नी ने दोनों को धोया!
Jul 26, 2022, 09:57 AM IST
Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में जो महिला है वह ओड़िया एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा हैं,और उनके पीछे भागने वाली महिला प्रकृति मिश्रा की को-एक्टर बाबूषण मोहंती की पत्नी है. जो उन्हें इसलिए मार रही है क्योंकि उन्हें यह लगता है प्रकृति मिश्रा का उनके पति बाबूषण मोहंती के साथ अफेयर चल रहा है. वायरल हो रहा वीडियो का सच जानने के लिए देखें वीडियो.