Samastipur News: क्यों गणतंत्र दिवस के दिन देश का किसान मना रहा संविधान बचाओ दिवस?

Jan 26, 2023, 19:07 PM IST

Save Constitution Day: एक तरह भारत अपने 74वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा है. वहीं बिहार के समस्तीपुर में किसान आज के दिन को संविधान बचाओ दिवस के रूप में मना रही है. सैकड़ों की संख्या में किसान सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के साथ मिलकर ट्रेक्टर मार्च निकाला है. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिजन को मुआवजा देने, एमएसपी की गारंटी करने, बिजली विधेयक वापस लेने सहित सात सूत्री मांग को लेकर किसान यह प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में सीपीआईएम विधायक अजय कुमार भी शामिल हुए हैं. किसानों का कहना है कि 1 साल 1 महीने 18 दिन चले किसान आंदोलन में देश भर के 700 से ज्यादा किसानों की मौत हुई थी. केंद्र सरकार ने उस समय लिखित आश्वासन दिया था कि मृतक किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. लेकिन केंद्र सरकार अपने वादों से मुकर गई, जिसकों लेकर देश के किसान आज प्रर्दशन करने उतरे हैं. समस्तीपुर से ZEE NEWS के लिए संजीव नैपुरी की रिपोर्ट.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link