History of 02 February: देश और दुनिया के लिए क्यों खास है 02 फरवरी का दिन, जानें इस वीडियो में!
मो0 अल्ताफ अली Fri, 03 Feb 2023-11:15 am,
History of 02 Feb in Hindi: आज 02 फरवरी है, इतिहास के पन्नों में आज के दिन की एक अलग महत्व है, क्योंकि आज ही के दिन साल 1949 में प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की स्थापना हुई थी, इसके अलावा साल 1862 में कलकत्ता उच्च न्यायालय के पहले भारतीय न्यायाधीश के रूप में शंभूनाथ पंडित ने शपथ ली थी, बात अगर जन्मदिन की करें तो आज ही के दिन साल 1979 को भोजपूरी एक्ट्रेस और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव (निरहुआ) का जन्म हुआ था, इसके साथ-साथ फिल्म अभिनेत्री शमिता शेट्टी का भी जन्मदिन आज ही दिन हुआ था. आज के दिन को पूरे विश्व में वर्ल्ड वेटलैंड्स डे के रूप में मनाया जाता है.