History of 04 February: देश और दुनिया के लिए क्यों खास है 04 फरवरी का दिन, जानें इस वीडियो में!
Feb 04, 2023, 06:42 AM IST
History of 4th February: आज 04 फरवरी है और आज का दिन इतिहास के पन्नों में क्यों खास है, वह आप इस वीडियो में देख सकते हैं आज ही के दिन साल 1628 में शाहजहां को आगरा का सम्राट घोषित किया गया था, इसके साथ-साथ साल 1922 में चौरीचौरा कांड हुआ था, बात अगर जन्मदिन की करें तो साल 1938 में देश के मशहूर कथक कलाकार बिरजू महाराज का जन्म हुआ था, फ़िल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का जन्म भी आज ही के दिन साल 1974 में हुआ था...