आज का इतिहास: देश और दुनिया के लिए क्यों खास है 26 फरवरी का दिन, जानें इस वीडियो में
Feb 26, 2023, 14:42 PM IST
Today's History: आज 26 फरवरी है और आज के दिन ही 320ईं में चंद्रगुप्त प्रथम को पाटलीपुत्र का शासक बनाया गया था इसके अलावा आज ही के दिन साल 1966 में महान स्वतंत्रता सेनानी और देशभक्त विनायक दामोदर सावरकर की निधन हुआ था. इसी प्रकार वीडियो में देखें क्यों देश दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है 26 फरवरी का दिन