Delhi Haj Committee: क्यों नहीं हुआ अब तक दिल्ली स्टेट हज कमेटी का गठन?
Jan 04, 2023, 10:11 AM IST
हज कमेटी ऑफ इंडिया के चयरमैन ए.पी.अब्दुल्ला कुटी ने एलान कर दिया है कि 1 जनवरी से हज 2023 के लिए एप्लिकेशन देने की शुरुआत हो जाएगी. लेकिन दिल्ली स्टेट हज कमेटी का गठन ना होना सवालों को खड़ा कर रहा है. इस सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश दे रखा है. देखें पूरी मामला