Video: आखिर क्यों भारत के मुसलमानों को अपने हक के लिए किसी और के सहारे की जरूरत पड़ती है, जानें इस वीडियो में
May 06, 2023, 21:07 PM IST
Exclusive Interview IICC: भारत में क्या आज भी मुसलमानों किसी सहारे पर टिके हैं.क्यों आज तक भारत के मुसलमान अपने आप को इतना मजबूत नहीं कर पाए कि उन्हें अपने हक के लिए किसी और के सामने झुकना ना पड़े. इन तमाम सवालों का जवाब जानने के लिए जी सलाम की खास पेशकश हिंदुस्तानी मुसलमान मसायल और हल की इस एपिसोड में आज India Islamic Cultural Centre New Delhi के President सिराजउद्दीन कुरैशी से खास बातचीत.