Al Aqsa Masjid: इज़रायल-हमास जंग के बीच क्यों चर्चा में है अल अक्सा मस्जिद, वजह जान कर हैरान हो जाएंगे...
Oct 15, 2023, 09:28 AM IST
History of Al Aqsa Masjid: अल अक्सा जिस कैंपस में उसे यहूदी जेरुसलम और मुसलमान अल कुद्स शहर के नाम से जानते हैं. इस्लामिक तारीख के मुताबिक अल अक्सा मस्जिद जिस पहाड़ी पर है, उसका नाम अल हरम अल शरीफ है. इस कैंपस में मुसलमानों के तीन अहम मजहबी मकाम है, पहला DOME OF THE ROCK, जो पीले गुबंद वाला है. इसका जिक्र कुरान में मिलता है. इस मस्जिद से पैगंबर-ए-आजम मोहम्मद साहब ने जन्नत की यात्रा की थी. यानी मेराज के सफर पर आप गए थे.