Why Camels Eat Snakes: क्यों ऊंट को खिलाया जाता है खतरनात कोबरा सांप?

Oct 14, 2022, 11:45 AM IST

Camels Eat Snakes Cure Or Superstition: ऊंट दुनिया के सबसे ऊंचे जानवरों में शुमार होता है. एक ऊंट तकरीबन 7 फीट तक ऊंचा हो सकता है और वह एक बार में 100-150 लीटर पानी पी सकता है. ऊंट शाकाहारी जानवरों में शुमार होता है लेकिन कई देशो में ऊंट को ज़हरीला सांप खिलाया जाता है. इसके पीछे एक बड़ी वजह है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक ऊंट में एक खतरनाक बीमारी हो जाती है, जिसकी वजह से वो खाना पीना छोड़ देता है. उसका शरीर अकड़ने लगता है. जानकारो की माने तो इस बीमारी का नाम हयाम है और कहा जाता है कि ये बीमारी इतनी खतरनाक होती है की इससे ऊटों की मौत भी हो सकती है. ऐसे में माना जाता है की इस बीमारी को सही करने के लिए कई देशो में ऊंट के मुंह में सांप डाला जाता है. ये सुनने में हैरानी वाला है लेकिन ये ट्रीटमेंट काफी मश्हूर है. इसके कई वीडियोज़ आप सोशल मीडिया पर भी देख सकते हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link