Today`s History: देश और दुनिया के लिए क्यों है खास है 02 मार्च का दिन, देखें इस वीडियो में!
Mar 02, 2023, 14:32 PM IST
Today's History in Hindi: आज 02 मार्च है और आज ही के दिन साल 1819 में अमेरिका ने अपना पहला Immigration Law पारित किया था, इसके अलावा निड्ल कंपनी एक्सेलसियर ने सिलाई मशीन की सुई आज ही के दिन साल 1866 में बनाई थी.जन्मदिन की बात करें तो आज ही के दिन साल 1990 में बॉलीवुड के जिम एक्टर टाइगर श्राफ का जन्म हुआ था, इसके अलावा अमेरिकन अभिनेत्री जेसिका बील का जन्म भी 1982 को हुआ था, वहीं आज के दिन देश की मशहूर स्वतंत्रता सेनानी और "भारत कोकिला" के नाम से मशहूर सरोजिनी नायडू का निधन साल 1949 को हुआ था. देखे आज का इतिहास इस वीडियो में