Today`s History: देश-दुनिया में क्यों खास है आज का दिन, जानें 05 मार्च का इतिहास!
Sun, 05 Mar 2023-6:04 pm,
Today's History in Hindi: आज 05 मार्च है और आज के दिन साल 1931 में गांधी-इरविन संधि के बाद गांधी जी ने अपना सविनय अवज्ञा आंदोलन समाप्त कर दिया था, इसके अलावा आज ही के दिन साल 1963 में भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता,निर्देशक और पटकथा लेखक सौरभ शुक्ला का जन्म हुआ था. देखें वीडियो में आज का इतिहास